फरीदाबाद, जून 23 -- पलवल। शहर थाना इलाका स्थित हथीन रोड़ पर गांव रायपुर के नजदीक एक ईको गाडी ने तीन युवकों को टक्कर मार दी जिसमें तीनों गंभीर तौर से घायल हो गए। आरोपी वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। गांव मलोखडा निवासी लतीफ अपने दो दोस्तों अरमान और साद को लेने के लिए रायपुर गांव आया था। तीनों सड़क किनारे खडे होकर बातचीत कर रहे थे तभी तेज रफ्तार में एक ईको कार आई जिसने तीनों को टक्कर मार दी जिसमें तीनों गंभीर तौर से घायल हो गए। आरोपी चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...