पीलीभीत, अगस्त 21 -- पीलीभीत। डीआईओएस राजीव कुमार ने जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्योँ को ईको क्लब की ओर से गांधी प्रेक्षागृह में 23 अगस्त को सुबह 11 बजे होने वाली मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण् जागरुकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में निर्देशित किया गया कि सभी स्कूलों से एक ईको क्लब के प्रभारी शिक्षक, नोडल अध्यापक की उपस्थिति अनिवार्य है। प्रत्येक स्कूल से ईको क्लब के दो-दो सदस्यों की कार्यक्रम में प्रतिभागिता करवाएं। इस संबंध में ईको क्लक के नोडल प्रभारी टीएच खन से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...