बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- फोटो : सरमेरा स्कूल : सरमेरा हाईस्कूल में बुधवार को ईको क्लब के सदस्य व शिक्षक। सरमेरा, निज संवाददाता। स्थानीय प्लस टू हाईस्कूल में बुधवार को ईको क्लब के सदस्यों ने बुधवार को पौधरोपण अभियान चलाया। प्राचार्य साधना कुमारी ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से विद्यालय के पोषक क्षेत्र में पौधरोपण करने का निर्णय लिया। इस कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही। मौके पर नोडल शिक्षक कुमार यदु भूषण, सचिव पुष्पा कुमारी, अजीत कुमार, मनीष कुमार, अरविंद कुमार चौधरी व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...