चम्पावत, मई 8 -- लोहाघाट। राउमावि खूना बोरा में यूथ और ईको क्लब का गठन किया गया। शिक्षक प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि कोमल विश्वकर्मा को ईको क्लब की कप्तान और कृतिका बोहरा को उप कप्तान बनाया गया। इसके अलावा सृष्टि माहरा और महिमा बोहरा को यूथ क्लब का कप्तान व उप कप्तान बनाया गया। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यालय स्तर पर नेतृत्व क्षमता विकसित करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करना है। यहां प्रधानाचार्य खीमानंद पांडेय, सुरेंद्र लाल, कैलाश गहतोड़ी, नवीन जोशी, राजेश्वरी जुकरिया, मीरा पंत, कमला जोशी, प्रकाश चंद्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...