फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- शिकोहाबाद, शादी समारोह में शामिल होने आ रहे एटा निवासी युवकों की बाइक में अज्ञात ईको ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए लार्ड कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। आनंद (28) पुत्र वीरेश निवासी नगला खान थाना अवागढ़ जिला एटा अपने साथी के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी बाइक से शिकोहाबाद आ रहे थे। मुस्तफाबाद रोड पर जब उनकी बाइक ग्राम नगला नौखटा के पास पहुंची तभी अज्ञात ईको ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार आनंद के सर में गंभीर चोट आई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एटा चौराहा के पास स्थित लॉर्ड कृष्णा हॉस्...