शामली, दिसम्बर 28 -- थाना क्षेत्र में गांव नानूपुरी के पास के पास स्कूटी सवार दो युवकों इको कार से भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर रेफर किया गया। रविवार को नगर के दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग गांव नानूपुरी के निकट सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवक फाजलपुर मार्ग से नेशनल हाईवे पर आ रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे मार्ग से गुजर रही इको कार से बाइक सवारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान नगर के मोहल्ला गुजरान निवासी नासिर के पुत्र आसिफ उर्फ गुल्लू और शामली कबाड़ी बाजार निवासी शाहनवाज के पुत्र इमरान सैफी के रूप में हुई है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 108 एंबुलेंस ने घायलों को कांधला सामुद...