नोएडा, दिसम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-11 स्थित मायनचा गांव में कई स्थानों पर गंदगी की ढेर लगने से लोग परेशान हैं। आरोप है कि इसको लेकर कई बार प्राधिकरण से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। गांव में रहने वाले हरेंद्र भाटी ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों के लापरवाही के चलते गांव की हालत खराब होती जा रही है। प्राधिकरण के कर्मचारी गांव में साफ सफाई के लिए नहीं आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...