सहरसा, अगस्त 25 -- सत्तर कटैया। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्कूल पूर्व शिक्षा शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों का ईकेवाईसी एवं एफआरएस करने का निर्देश दिया गया है। सीडीपीओ राहुल कुमार मिश्र ने इस संबंध में पत्र निर्गत करते हुये सख्त निर्देश दिया है कि जो भी सेविका द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जायेगी उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। सीडीपीओ द्वारा इस संबंध में सभी एल एस को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। सीडीपीओ ने बताया कि आईसीडीएस विभाग द्वारा 3 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का ईकेवाईसी एवं एफआरएस करने का निर्देश दिया गया है जिसके आलोक में सभी सेविकाओं को अविलम्ब यह कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...