हाजीपुर, नवम्बर 15 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 03 में ईकरी के खेत में आग लगने स लगभग दो एकड़ में लगे ईकरी की फसल जलकर राख हो गए। वहीं ईकरी में रह रहे दर्जनों नीलगाय आग लगते ही इधर-उधर भागने लगे। समाजसेवी अनिल कुमार,धूपन सिंह,रणवीर कुमार,सीताराम सिंह आदि लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा को दी। जिनके द्वारा महुआ फायर स्टेशन को फोन कर अग्निशमन गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। अग्निशमन गाड़ी ने ईकरी में लगी आग को बुझाया नहीं तो अगल-बगल के दर्जनों घर आग की चपेट में आ जाते। वहीं स्थानीय लोगों ने समर्सिबल पंप सेट आदि चलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया तब तक दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंची जिससे आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी ग्रामीणों को भी पता नहीं चल पाया है। लोगों ने अनुमान किया कि किसी ने...