महाराजगंज, अगस्त 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई पनियरा के अध्यक्ष दिलीप कसौधन के नेतृत्व व्यापारियों ने नगर की समस्याओं को लेकर ईओ से मुलाकात की। समस्याओं को गिनाते हुए इनके निराकरण की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि सफाई कर सिर्फ व्यापारी नहीं देगा। यदि लेना है तो सभी वार्डों से लिया जाय, अन्यथा व्यापारी भी नहीं देगा। शिव मंदिर के पास कुड़ा इकठ्ठा ना किया जाय। नगर पंचायत की सभी स्ट्रीट हाई मास्ट लाइट ठीक किये जांय। हाल ही में सड़क के दोनों तरफ हुई इंटरलाकिंग धंस गई है उसको जल्द से जल्द ठीक कराया जाय। तमाम जगह नालियां जाम होने से पानी सड़क पर लग जाता है। नालियों के स्लैब टूटे हुए हैं, उनको ठीक कराया जाये। गृह कर में अनियमितता का आरेाप लगा फिर से सर्वे कराने की मांग करते हुए टैक्सियों को टैक्सी स्ट...