मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- साहेबगंज, हिसं। नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने ईओ को आवेदन देकर तीन मई को सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है। पार्षद बुंदेल पासवान, मिथलेश देवी, नीरज कुमार, मानकी देवी, किरण चौधरी, प्रियंका कुमारी, आकाश कुमार, मो. भिखारी समेत अन्य पार्षदों ने कहा कि प्रत्येक माह सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने का प्रावधान है। लेकिन, दो वर्ष पूरा होने के बाद भी नियमानुकूल ससमय बैठक नहीं बुलाई जाती है। कहा कि समय पर बैठक नहीं होने से विकास कार्य बाधित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...