बरेली, जून 11 -- शीशगढ़, कस्बा के बरेली बस स्टैंड पर सड़क के दोनों और लोगों द्वारा किए अतिक्रमण की लोगों ने अधिशासी अधिकारी से शिकायत की। शिकायत करने वालों ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की। भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, जितेंद्र सिंह,आदि ने बताया बरेली बस अड्डे पर ठेले वालों व अन्य लोगों ने सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे आए दिन हादसे होते हैं । वाहन चालकों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार शिकायतें कीं। कार्रवाई नहीं हुई। अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार को कॉल की। उन्होंने बताया मैं मीटिंग में हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...