मुजफ्फर नगर, मई 6 -- कमिश्नर के आदेश के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह और जेई जितेन्द्र कुमार के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। तीन सदस्य जांच समिति ने शिकायतकर्ताओं से संबंधित शिकायती बिन्दुओं पर साक्ष्य मांगे है। उधर एडीएम न्यायिक ने भी पालिका के निर्माण कार्यों के टेंडर को लेकर की गई शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने भी ईओ को संबंधित पत्रावलियों के साथ तलब किया है। पालिका के कुछ ठेकेदारों ने पांच बिन्दुओं पर कमिश्नर से शिकायत की थी। उन्होंने ईओ और जेई पर गंभीर आरोप लगाए थे। सहारनपुर मंडलायुक्त ने इस मामले में एडीएम वित्त एंव राजस्व, वरिष्ठ कोषाधिकारी और एक्सईएन लोक निर्माण को जांच करने के निर्देश दिए है। कमिश्नर के आदेश पर जांच समिति ने उक्त पांच बिन्दुओं पर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में ...