लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- नगर पालिका परिषद गोला में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत सुरेन्द्र कुमार 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर नगर पालिका सभागार में एक भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों और पालिका कर्मचारियों ने भाग लिया। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने विदाई भाषण में कहा कि कम समय में ही सुरेन्द्र कुमार ने अपनी कार्यशैली से सभी का दिल जीता। उनके नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को गति मिली और गोला नगर पालिका ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनके प्रयास सदैव याद रखे जाएंगे। इस अवसर पर सभासद नानक चन्द्र वर्मा, आनंद सोनी, अधिशाषी अधिकारी लखीमपुर संजय कुमार व सफाई नायक दिलीप बाल्मीकि सहित कई वक्ताओं ने सुरेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व और सरल व्यक्तित्व की सराहना की। कार्यक्रम का ...