बरेली, दिसम्बर 6 -- फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर ने व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के खिलाफ सरकरी कार्य में बाधा डालने आदि आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई है। अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर की तहरीर पर पुलिस ने आशीष अग्रवाल निवासी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अधिशासी अधिकारी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 नवंबर की शाम 5:20 बजे आशीष अग्रवाल दो अज्ञात लोगों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। इन लोगों ने गाली गलौज कर अपशब्दों का प्रयोग कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। कुछ सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। बार-बार देख लेने की धमकी दी। जिससे कार्यालय में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई। पैसे के मामले में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी को फंसाने और यहां से ...