बस्ती, अगस्त 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पालिका क्षेत्र के अमहट घाट पर ओपन जिम बन रहा है। ईओ अंगद गुप्ता ने उसका निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत अमहट घाट स्थित सरदर वल्लभ भाई पटेल पार्क,आवास विकास कॉलोनी पार्क और शिवा कॉलोनी गड़गोडिया स्थित पार्क में ओपन जिम का निरीक्षण का जायजा लिया। ईओ अंगद गुप्ता ने बताया मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत 10-10 लाख की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान अवर अभियन्ता सिविल अर्पित निगम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...