बस्ती, सितम्बर 20 -- बस्ती। नगर पालिका परिषद ईओ अंगद गुप्ता ने वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई वार्डों में साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुरलीजोत, पांडेय बाजार, पिकौरा शिव गुलाम वार्डों में नियमित रूप साफ-सफाई, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, नाली की सफाई, नालियों की सफाई ठीक नहीं होने से ईओ अंगद गुप्ता ने कर्मियों को फटकार लगाई। लापरवाह कर्मियों को नोटिस जारी किया। ईओ अंगद गुप्ता ने बताया मुरलीजोत के सफाई नायक रियाज अमहद, पांडेय बाजार के राजेश कुमार और पिकौर शिवगुलाम के विकास मिश्रा को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने वार्ड में साफ-सफाई में लापरवाही में नगर पालिका प्रशासन को शिकायतें मिल रही थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...