बागपत, मई 23 -- सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद नगर पालिका प्रशासन भूदेवा वेंचर्स फर्म के खिलाफ एक्शन मोड पर आ गया है। ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने फर्म को तीन बिंदुओं पर कार्यवाही को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में फर्म को एक सप्ताह में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि बीते सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक सफाई कर्मचारियों ने वेतन कटौती, पीएफ और मेडिकल कार्ड को लेकर हड़ताल कर दी थी। ईओ और चेयरमैन के मांगे पूरी किए जाने की शर्त पर सफाई कर्मचारियों हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट गए थे। अब इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने भूदेवा वेंचर्स फर्म को तीन बिंदुओं पर कारण बताओं नोटिस भेजा है। जिसमें उन्होंने सफाई कर्मचारियों को 412 रुपए प्रतिदिन का वेतन दिए जाने, अभी तक जितना भ...