मेरठ, दिसम्बर 30 -- सरधना। सोमवार को ईओ ने नगर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को गुणवत्तापूर्वक समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें, कि सरधना में नगर पालिका द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कई स्थानों पर वर्तमान में कार्य चल रहा है। सोमवार को ईओ दीपिका शुक्ला विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए नगर भ्रमण पर निकलीं। ईओ ने निर्माण कार्य में लग रही सामाग्री की गुणवत्ता देखी। उन्होंने ठेकेदार को समय से कार्य पूरे करने के निर्देश जारी किए। कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ईओ ने दौराला रोड पर बन रहे नाले का निरीक्षण भी किया। लोगों ने नाला निर्माण में लगने वाली सामग्र...