संभल, दिसम्बर 8 -- अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने सभासदों के साथ आवास विकास काली मंदिर के पास निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया । इस दौरान निर्माण सामग्री की जांच परख की और संबंधित संस्था को मानक के अनुरूप नाला निर्माण के निर्देश दिए। आवास विकास काली मंदिर के पास करीब सवा करोड़ की लागत से नाले का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण होने से गौशाला व आवास विकास में जल भराव की समस्या से निजात मिल सकेगी । इस नाले के निर्माण के लिए नगर पालिका काफी समय से प्रयास कर रही थी, लेकिन विभिन्न परिस्थितियों के चलते निर्माण नहीं हो पा रहा था। अब नाला निर्माण शुरू हो गया है । अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम ने रविवार की शाम सभासदों के साथ नाले का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने संबंधित संस्था से नाला निर्माण में मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री लगाने के निर्देश द...