बागपत, जुलाई 18 -- नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी की गैर मौजूदगी के कारण लोगों को काफी परेशानी आ रही है। कार्यालय में उनकी अनुपस्थिति का एक वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। जीपीएस कैमरे से शूट किया गया यह वीडियो 16 जुलाई का है जिसमे पूरे कार्यालय को दिखाते हुए अधिशासी अधिकारी सीमा राघव की सीट को फोकस किया गया है। करीब 11 बजे ईओ अपनी सीट से नदारद थी। जिस व्यक्ति द्वारा वीडियो बना वायरल किया गया है, उसने वीडियो में आरोप लगाया है कि अधिशासी अधिकारी कभी उपस्थित नहीं होती। इस कारण लोगों के आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं इस सम्बंध में ईओ सीमा राघव का कहना है कि उनकी ड्यूटी कांवड़ यात्रा के दौरान कंट्रोल रूम में लगाई गई है। सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक वे कंट्रोल रूम में ड्यूटी करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...