लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- कस्बे की समस्याओं को लेकर नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के पदाधिकारियों ने ईओ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कस्बे की बाजार में जाम, छुट्टा जानवर, साफ-सफाई आदि समस्याओं को दूर करने की मांग की गई है। ज्ञापन में सड़कों पर रोज बढ़ रहे ई रिक्शों से पैदा होने वाली जाम की समस्या की बाबत ठोस कदम उठाने और नाले-नालियों की नियमित साफ-सफाई, कस्बे की बाजार में बढ़ रहे अतिक्रमण से राहगीरों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने और मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई है। व्यापार मंडल ने ईओ से आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए, तथा जाम की समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएं। साथ ही नगर की नालियों की साफ-सफाई कराई जाए और चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष आनंद चतुर्वेदी, बलदेव स...