मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मोतीपुर। नगर पंचायत बरुराज में गुरुवार को आय व्यय एवं विकास के मुद्दे को लेकर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि और उनके समर्थक ईओ के चेंबर में घुसकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान ईओ से दुर्व्यवहार किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। ईओ डॉ. जयचंद्र अकेला ने बताया कि विकास से संबंधित अभिलेखों का निबटारा कर रहे थे, तभी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पिंकू मंडल अपने आठ दस समर्थकों के साथ चेंबर में घुसकर कर दुर्व्यवहार करते हुए हंगामा करने लगे। बताया कि वार्षिक बजट की विशेष बैठक बुलाने के लिए मुख्य पार्षद बच्ची देवी को 15 बार पत्राचार किया, लेकिन बैठक में नहीं आईं। वहीं, मुख्य पार्षद बच्ची देवी और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पिंकू मंडल ने ईओ के आरोपों को बेबुनियाद बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...