मेरठ, मई 28 -- नगरवासियों की समस्याओं का त्रुटिपूर्ण निस्तारण करने से क्षुब्ध कांग्रेसी मंगलवार को ईओ के खिलाफ धरने पर बैठ गए। आरोप था कि सीएम के आदेश के बावजूद ईओ जनसुनवाई के लिए समय नहीं देते हैं। समस्याओं का अधूरा निस्तारण कराकर लोगों को टरकाया जाता है। मेरठ-गढ़ रोड पर कांशीराम आवासीय कालोनी के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मुहम्मद आसिफ ने आरोप लगाया कि किठौर के अधिशासी अधिकारी (ईओ) ना तो प्रतिदिन कार्यालय पहुंचते हैं और ना ही जनसुनवाई को समय देते हैं। आरोप लगाया कि यदि ऑफिस में मिल भी गए तो आधी समस्या सुनते हैं और अधूरा निस्तारण करा देते हैं। कहा कि ईओ की मनमानी देखिए कि कांशीराम आवासीय कालोनी में कस्बे का कूड़ा-करकट डालकर अरबों की लागत को पलीता लगा दिया। कालोनी से सटे 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक, मर...