गाजीपुर, जुलाई 28 -- सादात हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत में सोमवार सुबह अफरातफरी मच गई, जब सभी 34 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इनमें संविदा और आउटसोर्सिंग के साथ ही नियमित सफाईकर्मी भी शामिल रहे। इसके चलते नगर की सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए। सफाईकर्मी एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए नगर के पूर्वी छोर से पश्चिमी छोर पर स्थित रघुवंश चौराहा तक पहुंचे। सूचना मिलते ही नवागत अधिशासी अधिकारी सोनल जैन, चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव सोनू और अन्य कर्मचारी कार्यालय पहुंचे। यहां हुई वार्ता के दौरान सफाई कर्मियों ने ईओ को बताया कि दोनों सफाई नायक सलीके से बात नहीं करते। साथ ही कार्यालय द्वारा वेतन में से पैसा काटने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व किए गए प्रदर्शन और चेयरमैन से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं ह...