बोकारो, अगस्त 17 -- बोकारो, प्रतिनिधि। ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपनी सीएसआर शिक्षा परियोजना वेदांता एएएस विद्यालय के तहत मधुनिया में डिजिटल कैफ़े का उद्घाटन किया। यह सुविधा कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों (जैक और सीबीएसई बोर्ड) को डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन लर्निंग संसाधनों तक पहुंच प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में मुखिया प्रदीप तुरी, डिप्टी डायरेक्टर-आयरन एंड पावर अनुप नागी, हेड सीएसआर कुनाल दरिपा, प्रधानाध्यापक सुरेश झा, समाजसेवी संजय कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रुकमणी देवी एवं उपाध्यक्ष रामबाबू अंसारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काटकर की गई। इसके बाद स्वागत भाषण और वेदांता एएएस विद्यालय परियोजना का संक्षिप्त परिचय दिया गया। अतिथियों ने ग्रामीण छात्रों को...