बोकारो, दिसम्बर 23 -- चंदनकियारी। ईएसएल कंपनी के अधिन ठेका कंपनी टीपीएल में कार्यरत दीपचांद रजक की मौत के बाद स्थनीय ग्रामीण व परिजन ने उचित मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर आरएचएमएस गेट को जाम किया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धनबाद जिले के सिंद्री परासबनिया निवासी असिम कुमार रजक ईएसएल वेदांता के अधिन की कंपनी टीपीएल सर्विस प्रइवेट लिमिटेड में ड्यूटी करने के बाद अपना घर वापस लौट रहा था। तभी डिबरदा के पास रोड किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। जैसे ही स्थानीय लोग पुलिस को सूचना मिली उसे उठाकर चास के निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती किया गया। जहां ईलाज के दौरान दीप चांद रजक की मौत हुई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे जहां मौत की सूचना के बाद स्थानीय अलग अलग संगठन के नेता,ग्रामीण व परिजनों ने उचित...