फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे से की जाएगी, जिसमें लगभग 1500 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी, छात्र और मरीज भाग लेंगे। एनआईटी 3स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हर साल योग दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। शनिवार को शिविर की शुरुआत कॉलेज डीन डॉ. अनिल पांडे द्वारा की जाएगी। इस मौके पर अस्पताल में अनेक वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर उपस्थित रहे है। अस्पताल योगाचार्य डॉ. संदीप, डॉ. मिनाक्षी द्वारा योग कराया जाएगा। इस दौरान सभी को योग की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...