नोएडा, जुलाई 14 -- नोएडा। सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को संसाधनों की रिपोर्ट भेज दी है। एक सप्ताह पहले एनएमसी ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। एनएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने ईएसआईसी अस्पताल प्रबंधन को फर्नीचर, स्मार्ट क्लासरूम, सहित कई कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए थे। निरीक्षण से पहले ही ईएसआईसी प्रबंधन ने इन सभी संसाधनों के लिए टेंडर निकाल दिया था, लेकिन सामान नहीं मिले थे। अब ये सामान अस्पताल प्रबंधन को मिल गए हैं। अस्पताल में 50 सीट पर इसी सत्र से एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की तैयारी है। एनएमसी की हरी झंडी का इंतजार है। अस्पताल में पहले से ही डीएनबी सहित डिप्लोमा के कोर्स चल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...