नोएडा, अगस्त 14 -- नोएडा। सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज छुट्टी के दिन रविवार को भी खुला रहेगा। इस दिन ओपीडी, भर्ती समेत अन्य सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी। लगातार तीन दिन छुट्टी होने की वजह से अस्पताल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस, शनिवार को जन्माष्टमी और रविवार को साप्ताहिक अवकाश है। ऐसे में ईएसआईसी अस्पताल ने दो दिन की छुट्टी रखी है। रविवार को अस्पताल खुला रहेगा। हड्डी विभाग के ऑपरेशन शनिवार को नहीं होंगे। अगले दिन इस चिकित्सकीय विभाग के सभी ऑपरेशन होंगे। जिला अस्पताल की ओपीडी 11 बजे तक होगी नोएडा। जिला अस्पताल में शुक्रवार और शनिवार को ओपीडी सुबह 11 बजे तक होगी। आपातकालीन और भर्ती आदि सुविधाएं भी मिलेंगी। रविवार को अस्पताल में ओपीडी नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...