नोएडा, अप्रैल 10 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। ईएसआईसी अस्पताल का संचालन अब डीन के हाथों में होगा। यहां इसी साल से 50 बेड पर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। ऐसे में निदेशक चिकित्सा के बदले डीन अस्पताल के प्रमुख होंगे। डीन के रूप में डॉ. हरनाम कौर की नियुक्ति की जा चुकी है। सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में इसी सत्र से एमबीबीएस कोर्स शुरू होगा। इस कारण यहां डीन की नियुक्ति की गई। साथ ही, चिकित्सा अधीक्षक की भी पोस्टिंग की गई। अस्पताल का चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तनवीर करीम को बनाया गया है। दोनों ने काम करना शुरू कर दिया है। एमबीबीएस कोर्स लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय संबद्ध है। अगले छह-सात दिनों में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की टीम अस्पताल का निरीक्षण करने आएगी। मेडिकल कॉलेज शुरू करने से संबंधित सभी सुविधाओं का जायजा लेगी। इसके...