बागपत, नवम्बर 23 -- बिनौली में एक नवजात शिशु सांस लेने में कठिनाईयां हो रही थी। बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए बिनौली सीएचसी की टीम ने 108 एम्बुलेंस की मदद से शिशु को जिला अस्पताल बागपत रेफर किया। ईएमटी सचिन कुमार ने बच्चे को रास्ते में सुरक्षित रखने के लिए उत्कृष्ट प्री-हॉस्पिटल देखभाल प्रदान की। शिशु को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया, जिससे स्थिति में सुधार हुआ। ईएमटी की तत्परता और कुशल देखभाल ने बच्चे की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला अस्पताल बागपत में शिशु की हालत अब स्थिर और सामान्य बताई जा रही है। अस्पताल की टीम ने भी ईएमटी सचिन कुमार की कार्यशैली की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...