दरभंगा, दिसम्बर 3 -- दरभंगा ईएनटी के तीन दिवसीय बिहार-झारखंड कॉन्फ्रेंस का आयोजन पांच से सात दिसंबर तक दरभंगा मेडिकल कॉलेज में होगा। कॉन्फ्रेंस में देशभर से कान, नाक और गला के विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कॉन्फ्रेंस की तैयारी को लेकर बुधवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. रिजवान अहमद एवं सचिव डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि कॉन्फ्रेंस से उभरते हुए चिकित्सकों और पीजी छात्रों को काफी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस के दौरान कान, नाक और गला के विशेषज्ञ चिकित्सक एक- दूसरे से इलाज की नवीनतन तकनीक का आदान प्रदान करेंगे। इस दौरान लाइव ऑपरेशन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन आर्यभट्ट ज्ञान विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. शरद कुमार यादव करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल, पटना...