रामपुर, दिसम्बर 29 -- कड़ाके की सर्दी से सबसे अधिक मरीज कान, नाक व गले से संबंधित आ रहे हैं। कान में सीटी बजना व भारीपन की शिकायत लेकर कई मरीज चिकित्सीय उपचार के लिए पहुंचे। जिला अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ के न होने से मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल के ईएनटी विभाग के बाहर मरीज खड़े थे। इनमें राजेश ने बताया कि उसके कान में संक्रमण है। गांव में दिखाया तो इस बीमारी को नजरअंदाज करने पर स्थायी बहरापन होने की संभावना बताई। इसीलिए अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाने आए थे। ईएनटी न होने से उनको वापस लौटना पड़ा। इसी प्रकार महिला अनीता का कहना था कि गले में दिक्कत होने पर ईएनटी को दिखाने आई थी। पता चला कि अस्पताल में ईएनटी नहीं हैं। ऐसे में सामान्य चिकित्सक को दिखाकर उन्होंने उपचार लिया है। सीएमएस डा. ब्रजेश ...