मधुबनी, फरवरी 15 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। कार्यपालक अभियंता को रुपये के लिए धमकी देने वाले पर पुलिस अबतक कार्रवाई करने में नाकाम रही है। प्राथमिकी दर्ज करने के पांच दिन बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ब्रजेश कुमार ने नगर थाने में 10 फरवरी को एफआईआर दर्ज कराया था। उन्होंने प्राथमिकी में वृज कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया था कि वह अपने को आरटीआई कार्यकर्ता बताकर उनसे रूपए की मांग किया। रूपए नहीं देने पर जगह-जगह उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी। 17 जनवरी के बाद से वह लगातार फोन कर रहा था। फोन रिसीव नहीं करने पर उसने नंबर बदल बदल कर सरकारी मोबाइल पर फोन कर पैसे की मांग करने लगा। लगातार उन्हेंब्लैकमेल करता था। उन्होंने बताया कि तीन अलग-अलग नंबरों से इनके सरकारी मोबाइल पर फोन कर पैसे क...