टिहरी, मई 23 -- 25 वर्षों तक पुनर्वास कार्य बखूबी संचालित करने के पश्चात पुनर्वास के शेष कार्य टीएचडीसी को सौंपने के बाद अब अधिशासी अभियंता अवस्थापना (पुनर्वास) खंड टिहरी का कार्यालय को पूजा-अर्चना के साथ विधिवत जिला पूर्ति कार्यालय के नीचे भूतल पर खाली पड़े लोनिवि के सर्किल आफिस में शिफ्ट किया गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को अवस्थापना (पुनर्वास) खंड के ईई अनूप डियूंडी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लगभग 25 वर्षों तक इस खंड ने पुनर्वास संबंधित सभी कार्यों को निर्विवाद संपन्न किया है। क्योंकि अब पुनर्वास का थोड़ा बहुत जो शेष कार्य रह गया है वह अब टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को सौंपा गया है। इस खंड के पास पर्याप्त टेक्निकल स्टॉफ होने के चलते अब भवन संबंधित सभी निर्माण कार्य और समय-समय पर जो दिशा निर्देश शासन या स्थानीय प्रशासन से ...