लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता काम में लापरवाही को देखते हुए नगर निगम ने मार्ग प्रकाश व्यवस्था का काम देखने, संभालने वाली निजी कंपनी ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) को काम से हटाने की अब शासन ने भी मंजूरी दे दी है। अब नगर निग़म ने खुद पूरी तरह से जिम्मेदारी संभाल ली है। पिछले सात साल से लगे करीब दो लाख मार्ग प्रकाश बिंदुओं के रखरखाव की जिम्मेदारी ईईएसएल के पास थी। जिस पर काम को लेकर लापरवाही के आरोप लगातार लगते रहे हैं। कंपनी को हटाने की मांग नगर निगम सदन में भी कई बार उठी। शासन को भी कंपनी की लापरवाही को लेकर पत्र लिखे गए। अब नगर निगम प्रशासन व शासन ने कंपनी को हटा दिया। करीब सात साल पहले शहर की मार्ग प्रकाश व्यवस्था के रखरखाव में बदलाव किया गया था। सोडियम और ट्यूबलाइटों को हटाकर एलईडी लाइटें लगाई गईं थीं। जिसको लेकर य...