पाकुड़, जुलाई 2 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मेन्स कांग्रेस के अधिकारियों ने डॉक्टर दिवस मनाया। पूर्व रेलवे मेन्स कांग्रेस पाकुड़ शाखा के शाखा सहायक सचिव भुपाली कुमार यादव एवं युवा शाखा अध्यक्ष मनु शर्मा सहित अन्य कर्मियों ने डॉक्टर दिवस के अवसर पर डॉ. अब्दुल शमीम को हेल्थ यूनिट चैंबर में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। डॉ. अब्दुल शमीम ने भी रेल कर्मियों के सुख, समृद्धि तथा खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि आप सभी लोग स्वस्थ रहें एवं एक सुंदर वातावरण में आपसी प्रेम रखें। मौके पर छोटू कुमार, बबलू मूर्मू, अविनाष कुमार, राम कर्मकार, राजू कुमार सिंह, सोनु कुमार सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...