उन्नाव, दिसम्बर 19 -- असोहा। ईंट से हमला कर भतीजी ने चाची को शुक्रवार जख्मी कर दिया। थाना क्षेत्र के पितनाखेड़ा गांव की रहने वाली राजरानी पत्नी रामकुमार किसी बात पर अपनी भतीजी को डांट रही थी। चाची की डांट से भतीजी नाराज हो गए और ईंट से हमला कर दिया। ईंट की चोट से घायल चाची रामावती को असोहा सीएचसी लाया गया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख रामावती को जिला अस्पाल रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...