कौशाम्बी, अगस्त 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बक्शी का पूरा मजरा पभोषा निवासी चंद्रशेखर पुत्र राम सुचित प्रजापति ने बताया कि 16 अगस्त की शाम वह पड़ोसी लल्लू पुत्र बचई के यहां पिलर का फर्मा लेने गया था। तभी लल्लू के पड़ोस में रहने वाला हरिश्चंद्र पुत्र शिवलाल अपने घर से निकला और परचून की दुकान से उधार सामान नहीं देने की पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर ईंट से हमला कर सिर फोड़ दिया। दवा कराने के बाद रविवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...