लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ। महिगवां थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर धामापुर गांव में ट्रैक्टर के आगे साइकिल डाल कर कुछ दबंगों ने किसान को रोक लिया और ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया। बीकेटी के गाजीपुर गांव निवासी रामदेव का कहना है कि वह 15 फरवरी को ट्रैक्टर लेकर मिश्रीपुर धामापुर गांव से गुजर रहा था। तभी यहां के निवासी महेश, रोहित व शनि ने उनके ट्रैक्टर के आगे साइकिल डाल दी। जब उसने साइकिल हटाने को कहा तो गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि जब वह खुद साइकिल हटाने पहुंचा तो उस पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...