गाज़ियाबाद, दिसम्बर 27 -- लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र में दस अक्तूबर को पशुओं को लाने और ले जाने के कारोबार को लेकर गली में लाठी डंडे, ईंट पत्थर से एक दूसरे पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आर्य नगर कॉलोनी में दस अक्तूबर शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद दो पक्षों शराफत और यामीन के बीच में पशुओं को लाने और ले जाने के कारोबार को लेकर कहासुनी के बाद पथराव हुआ था। इस दौरान हासिम ने फरसे से हमला कर कुछ लोगों को घायल कर दिया था और जियाउल ने तमंचे से फायर किया था। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि 11 अक्तूबर को शौकत, यामीन, खुर्शीद, मोमीन, फरमान, उस्मान, सर्फू उर्फ शराफत, साजिद, उस्मान, आदिल और साजिद को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को हासिम और जियाउल को पकड़ा। हासिम ने मारपीट के दौरान फरसे से वार करना औ...