हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- बिवांर। ईंट लादकर आ रहे ट्रक यूपी-32 पीएन 8278 को रास्ता में रोककर सेल टैक्स के अधिकारियों ने जांच करते हुए कागजात मांगे। चालक द्वारा कागजात न दिखा पाने पर अधिकारियों ने ट्रक को थाने में खड़ा कराया है। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने बताया कि अधिकारियों ने तहरीर नहीं दी है। ट्रक को सुपुर्द कर चले गए है तहरीर के मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। रोजगार मेला आज बिवांर। ग्राम उमरी स्थित शाश्वत शान्ति इंटर कालेज में रविवार को दस बजे से रोजगार मेला का आयोजन होगा। जिसमें गुजरात के अहमदाबाद, बड़ोदरा की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार मेला में कक्षा 8 से इंटरमीडिएट के युवकों की भर्ती होगी। बेरोजगार युवक मार्कशीट, आधार, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रतियों के साथ रोजगार मेला में शामिल हो...