देवरिया, मई 10 -- महुआडीह। घर में घुसकर महिला को मारपीट कर सिर फोड़ने वाले के विरूद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है । महुआडीह थाना क्षेत्र के रामपुर दुबे के पकड़ीहवा गांव निवासी मंजू देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद ने शुक्रवार को महुआडीह पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति बिना किसी वजह घर में घुसकर गालियां देते हुए ईंट से सिर पर प्रहार कर सिर फोड़ दिया। मामले में पुलिस ने गांव के ही अक्षय कुमार पुत्र शोभा प्रसाद के विरूद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...