बागपत, जुलाई 4 -- पिलाना-चमरावल मार्ग पर ओगटी मोड़ के समीप एक ईटो से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गए। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है। दिल्ली के सबोली मंडोली निवासी वेदप्रकाश ट्रक चालक है वह ईटो से भरा ट्रक चलाता है और सप्लाई करता है। देर रात वह बालैनी क्षैत्र के मवीं कलां के भटटे से ईट लेकर गाजियाबाद जा रहा था उसके साथ 28 वर्षीय उमेश उर्फ विक्की निवासी सबोली दिल्ली मोहित, गुल्लू, मोहब्बत आदि लेवर के लोग शामिल थे। जब वह पिलाना- चमरावल मार्ग पर ओगटी मोड़ के समीप पहुंचा तो उसका ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे ट्रक के ऊपर बैठा उमेश ईटो के नीचे तब गया। वही अन्य लोग भी घायल हो गये। सूचना मिलते ही चांदीनगर पुलिस भी मौकें पर पहुंच गयी जहा उन्होंने उमेश...