गाज़ियाबाद, मई 29 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर हेरिटेज स्कूल के बाहर एक छात्र को बेरहमी से पीटा गया। बाइक सवार आरोपियों ने सिर में ईंट से ताबड़तोड़ वारकर छात्र को लहूलुहान कर दिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। राधेश्याम विहार फेस वन कॉलोनी निवासी डॉ. विनोद राणा की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि उनका पुत्र अरनव हेरिटेज स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र है। बुधवार को वह घर लौटने के लिए स्कूल के बाहर ऑटो का इंतजार कर रहा था। इसी बीच तीन आरोपी आए और छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। ईंट मारकर छात्र का सिर फोड़ दिया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पाकर परिजन एवं पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र को अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज क...