दुमका, अगस्त 26 -- दुमका प्रतिनिधि। ईंट व्यवसायी से कैंप कार्यालय नारगंज काठीकुंड के नाम पर एक लाख से अधिक रूपए का साइबर ठगों द्वारा ठगी का मामला समाने आया है। नगर थाना क्षेत्र के बगानपाड़ा निवासी पीड़ित महेंद्र प्रसाद साह ने ठगी की शिकायत नगर थाना पुलिस से की है। आवेदन में पीड़ित महेंद्र साह ने बताया कि हांसदा क्लिनिक के समीप चिमनी ईंट रख बेचने का व्यवसाय करते है। समीप के सैलून कुंदन ठाकुर ने कैंप कार्यालय में ईंट भेजने को लेकर विकास पटेल नामक व्यक्ति से संपर्क कराया। विकास पटेल नाम के व्यक्ति के मोबाईल फोन पर संपर्क किया, तो उसके कैंप कार्यालय में कार्यरत होने की बात कहकर 20 हजार ईंट की आवश्यकता बताया। तयशुदा बातचीत के आधार पर महेंद्र ईंट से लदे ट्रक को लेकर काठीकुंड पहुंचा। मोबाइल के माध्यम से रुपए ट्रांजेक्शन करने की बात कहकर व्यवसायी से...