साहिबगंज, मई 28 -- पतना। रांगा थाना के बड़तल्ला गांव के एक मोड़ पोखर के पास मंगलवार की शाम को एक ट्रैक्टर पलट गया है। पुलिस के मुताबिक घटना में बरहड़वा मिर्जापुर के रहने वाले चालक शिकारपुर के समीर शेख (40) की मौत हो गई। गंभीर स्थिति में उसे बरहड़वा सीएचसी लाया गया । वहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार की शाम का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मिर्जापुर से बड़तल्ला आठगामा के रास्ते ईंट लोड कर कहीं ले जा रहा था। इसी क्रम में बड़तल्ला एक मोड़ पोखर के पास ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना के बाद आनन-फानन में आस पास के लोगों के मदद से घायल को अस्पताल पहुंचा । वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसबीच थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि ग्राम बड़तल्ला के पास एक ट...