रुडकी, मार्च 25 -- एक ठेकेदार ने ट्रैक्टर ट्राली चालक को फोन कर अपनी साइट पर करीब 25 हजार रुपए की ईंट मंगवा ली। ईंट पहुंचने के बाद जब चालक ने पैसे मांगे तो ठेकेदार ने पैसे देने से मना कर दिया और मौके से बिना बताए कहीं चला गया। चालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ढंडेरा फाटक निवासी एहसान ने गंगनहर कोतवाली को तहरीर देकर बताया कि वह अपने निजी ट्रैक्टर ट्राली से ही ईंट ढुलाई का काम करता है। बीते शनिवार को उन्हें एक ठेकेदार मिला था। जिसने बताया कि सालियर साल्हापुर में एक प्लांट है। जहां पर चार हजार ईंट की सप्लाई करनी है। कहा था कि ईंट सप्लाई के बाद ढुलाई, मजदूरी और ईंट का पेमेंट कर देगा। पीड़ित के मुताबिक जब बताये गए पता पर ईंट लेकर पहुंचा। ट्रॉली से ईंट खाली करने के बाद ठेकेदार से पैसा लेने के लिए संपर्क किया तो उसने मना कर दि...