मिर्जापुर, जनवरी 2 -- मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाने की पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 60 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ ने बताया कि क्षेत्र के ईंट भट्ठों पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी। उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव और हंसलाल राम की टीम ने बेगपुर और कोल्हुआ स्थित ईंट भट्ठों पर छापेमारी कर 60 लीटर शराब बरामद किया है। बेगपुर स्थित जेपीएस ईंट भट्ठा से नितेश राम पुत्र विमल कुमार और कोल्हुआ स्थित भान मार्का ईंट भट्ठा से रोशन कुमार पुत्र स्व. बलेंदर चौहान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...